फरीदाबाद के टाउन नंबर-चार स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। आग से द्वितीय तल पर आयकर आयुक्त अपील का दफ्तर, रिकॉर्ड रूम, फर्नीचर और कंप्यूटर पूरी तरह जल गए। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब सवा तीन घंटे की मशक्कत के बाद आगजनी पर काबू पाया।
प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है। विभाग ने आगजनी में किसी संवेदनशील रिकॉर्ड के जलने से इंकार किया है। आगजनी से विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। मंगलवार रात करीब 10:12 पर फायर ब्रिगेड के एनआईटी कार्यालय को सूचना मिली थी कि टाउन नंबर चार स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में आग लग गई है। सूचना पर एनआईटी दमकल केंद्र से दो गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंच गए। फायर कर्मियों ने सीढ़ियों के रास्ते आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन यहां धुएं की वजह से फायर ब्रिगेड कर्मियों को मुश्किल आ रही थी। इस वजह से द्वितीय तल पर शीशे तोड़कर पानी की बौछार की गई।
आगजनी के बारे में यहां तैनात चौकीदारों ने उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया। विभाग के अधिकारी भी यहां मौका मुआयना करने पहुंचे। आग को पूरी इमारत में फैलने से रोकने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सेक्टर -15 से एक गाड़ी और बुलाई।आयकर विभाग के अधिकारी भी देर रात दफ्तर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने रात करीब 1:30 बजे आगजनी पर काबू पा लिया। आगजनी में आयकर आयुक्त अपील का दफ्तर, रिकॉर्ड रूम, पांच से छह कंप्यूटर और फर्नीचर जल गया।
बिजली आपूर्ति ठप कामकाज रहा प्रभावित
आगजनी की वजह से आयकर आयुक्त कार्यालय में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। द्वितीय तल पर अंधेरा छाया रहा। वहीं आगजनी की दुर्गंध पूरे दफ्तर में फैल गई। आगजनी की वजह से आयुक्त अपील के साथ-साथ बराबर में प्रधान आयकर आयुक्त कार्यालय में भी कामकाज प्रभातिव रहा। कंप्यूटर नहीं चल पाने के कारण अधिकांश कर्मचारी-अधिकारी काम नहीं कर पा रहे थे।
आगजनी के बचाव के इंतजाम नाकाफी
आयकर कार्यालय में आगजनी से बचाव के इंतजाम भी नाकाफी नजर आए। जानकारों ने बताया कि दफ्तर में प्रशिक्षित गार्ड नहीं है। कर्मचारी सूत्रों के अनुसार भवन में की गई वायरिंग भी पुरानी है। इसके चलते हादसे का डर बना रहता है। वायरिंग में बदलाव की जरूरत है, ताकि आगजनी की घटना न हो पाए।
जले हुए कंप्यूटर की हार्डडिस्क बरामद
प्रधान आयकर आयुक्त राकेश गोयल ने बुधवार दोपहर को अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ आगजनी स्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि आगजनी में पांच-छह कंप्यूटर जले हैं। आगजनी में आयुक्त अपील का दफ्तर, फर्नीचर और रिकॉर्ड भी जला है। हालांकि, सीआईटी (आयकर आयुक्त अपील) दफ्तर में कामकाज फेसलेस है। इस वजह से कोई खास समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि ईद की वजह से मंगलवार को छुट्टी थी। कोई भी अधिकारी-कर्मचारी दफ्तर नहीं आया था। आग की वजह शॉर्ट-सर्किट ही है। अन्वेषण शाखा, सेंट्रल शाखा में रिकॉर्ड फिर भी संवेदनशील होता है। वहां आग पहुंचती तो काफी नुकसान हो सकता था। उन्होंने बताया कि जले हुए कंप्यूटर की हार्डडिस्क बरामद कर ली गई हैं। नुकसान की जांच की जा रही है।