Delhi Police: राजधानी दिल्ली में ईद के मौके पर ड्यूटी नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों पर अब गाज गिरेगी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि ईद पर ड्यूटी नहीं करने वाले तीसरी बटालियन के कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ईद के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में बटालियन के 500 जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया था।
अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित पाए जाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ईद पर शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करने के लिए प्रमुख धार्मिक स्थलों और शहर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में पैदल और मोटरसाइकिल द्वारा गश्त की गई और मस्जिद के मौलवियों को लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के बारे में अदालत के दिशानिर्देशों से अवगत कराया गया।
आपको बता दें कि बीते महीने जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील जगहों पर भारी फोर्स तैनात की थी। मंगलवार को देश भर में धूम-धाम से ईद का त्योहार मनाया गया और किसी तरह का भंग ना पड़े इसे लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थीष दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में सख्ती बढ़ाते हुए अधिक पुलिस बल तैनात किया था। दिल्ली पुलिस की पूरी कोशिश थी कि नमाज के दौरान किसी तरह का बवाल नहीं हो।