पाकिस्तान में अंधविश्वास के घुप अंधेरे के बीच इस बुर्के वाली लड़की की कहानी भी है, जो दुनिया में एक सफल रैपर का मुकाम हासिल कर चुकी है। म्यूजिक की दुनिया में ईवा बी के नाम से जाने जानी वाली यह लड़की अपने देश की सेंसेशन तो है ही लेकिन इसके पीछे की कहानी और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग है। ईवा बी कहती हैं कि उन्हें तब बहुत अजीब लगता है जब वो लोगों के बीच जाती है लेकिन कोई पहचान नहीं पाता। इसके पीछे कारण है बुर्का। रैपर ईवा बी के वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज बटोरते हैं, लोग उनके गानों को खूब इंजॉय भी करते हैं लेकिन पहचान नहीं पाते। ईवा बी अपने गानों में मास्क या बुर्का पहनती है, उन्हें इसका मलाल भी है।
समाचार एजेंसी एएफपी से बात करते हुए पाकिस्तान की मशहूर रैपर बुर्का गर्ल ईवा बी आम मुस्लिम लड़कियों की तरह हिजाब पहनती हैं। उन्होंने कहा, “यह अजीब है कि लोग मुझे पहचानते नहीं हैं, वे मेरे गाने बजाते हैं लेकिन जब मैं उनके सामने होती हूं तो वे नहीं जानते कि यह मैं हूं।”
कराची शहर में रहने वाली 22 साल की ईवा बी कहती है कि उन्हें रैपिंग की प्रेरणा अमेरिकी रैपर एमिनेम और क्वीन लतीफा से मिली। उनसे प्रेरणा लेते हुए पहले बेडरूम से गीत लिखना शुरू किया और अपने रैप को फेसबुक पर पोस्ट किया, जिसके बाद उन्हें लोगों से काफी अच्छे रिएक्शन भी मिले। इसके बाद हिम्मत बढ़ी और कारवां आगे बढ़ता रहा।
आंखों से पहचानते हैं लोग
ईवा बी कहती हैं, “बुर्का पहनना उनके लिए दो जीवन जीने जैसा है। लोग मुझे चाहते हैं, मेरे गानों को खूब प्यार करते हैं लेकिन जब मैं उनके पास जाती हूं तो पहचान नहीं पाते। यह बेहद अजीब है। वह कहती है कि लोग उन्हें उसकी आंखों से पहचानते हैं। अब मैं जो हूं उसके साथ ठीक हूं।
जब हिजाब पहनकर स्टूडियो पहुंची
ईवा बी का कहना है कि मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में ज्यादातर महिलाएं किसी न किसी रूप में हिजाब पहनती हैं। लेकिन स्थानीय पॉप संस्कृति में बहुत कम संगीत कलाकार हैं जो पर्दा रखते हैं। जब मैंने पहली बार स्टूडियो का रुख किया तो वहां फिल्मी जगत से जुड़े लोग मुझे देखकर हैरान रह गए। लेकिन फिर कुछ दिनों बाद यह जल्दी ही सामान्य हो गया।
परिवार से नाराजगी का डर
ईवा बी कहती हैं कि अपने परिवार को नाराज करने के डर से वह पढ़ाई के बहाने संगीत स्टूडियो चली जाती थी, जिसमें उसके दोस्त भी सहयोग करते थे। लेकिन फिर एक रोज उसके भाई तक बात पहुंची। परिवार में हंगामा मच गया। ईवा कहती हैं, “मेरा परिवार रूढ़िवादी विचारों से घिरा है, उन्हें घर की लड़की के गीत गाने से काफी दिक्कत है। वो कहते हैं कि एक युवा लड़की को इस तरह के अशोभनीय कामों के बजाय शादी पर फोकस करना चाहिए।”
परिवार के आगे नहीं झुकी ईवा
ईवा कहती है कि “बाद में परिवार के लोगों को एहसास हुआ कि मैं काफी दृढ़ हूं, इसलिए उन्होंने मेरी बात मान ली।उन्होंने महसूस किया कि मुझे रोका नहीं जा सकता। अब तो मां भी कई बार मेरे साथ स्टूडियो आती है।
टीवी शो से मिली दुनिया में पहचान
ईवा बी की प्रसिद्धि में वृद्धि इस साल काफी बढ़ी, जब कोका-कोला की अंतरराष्ट्रीय संगीत फ्रेंचाइजी कोक स्टूडियो में उन्होंने अपने गानों से लोगों का दिल जीता। कोक स्टूडियो पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय टेलीविजन कार्यक्रमों में से एक है। इस शो में उनका गाया “काना यारी” काफी लोकप्रिय रहा है। यूट्यूब पर इस गाने को 16 मिलियन से अधिक बार देखा गया है।