मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टोयोटा (Toyota) लंबे समय से SUV पर काम कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ये मोस्ट अवेटेड SUV जून-जुलाई तक सामने आ सकती है। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है कि कंपनी इसकी लॉन्चिंग फेस्टिव सीजन के करीब कर सकती है। ताकि लोगों को SUV में एक नया ऑप्शन मिल जाए। मारुति SUV सेगमेंट में लीड करने वाली हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) के मार्केट को भी टारगेट करना चाहती है। अभी जापानी कंपनी SUV सेगमेंट में अपनी जगह बना रही है। टोयोटा के बेंगलुरु प्लांट में इसका प्रोडक्शन और ट्रायल भी शुरू हो चुका है। इस SUV के नए फोटोज सामने आए हैं, जिन्हें मारुति के गुडगांव प्लांट के बाहर क्लिक किया गया है।
मारुति का कोडनेम YFG और टोयोटा का D22
मारुति ने इस SUV का कोडनेम YFG रखा है, जबकि टोयोटा के वर्जन का कोडनेम D22 है। मारुति सुजुकी और टोयोटा इन दोनों SUV को अपनी अलग-अलग ब्रांडिंग के साथ बेचेंगी। हालांकि, SUV को एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इंजन भी एक जैसा मिलेगा। हालांकि, इनके डिजाइन में काफी चेंजेस देखने को मिलेंगे। फोटोज को देखकर तो ऐसा लगता है कि ये क्रेटा और सेल्टॉस, ताइगुन और कुशाक के जैसी होंगी।
मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा
SUV के दो पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसमें एक माइल्ड हाइब्रिड, जबकि दूसरा फुल हाइब्रिड होगा। ये ज्यादा पावर और बेहतर फ्यूल इफिशियंसी के साथ आएगा। इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। पार्ट्स का लोकलाइजेशन होने से SUV की कीमत भी कम हो जाएगी। इस संबंध में लिथियम-ऑयन बैटरी का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है, जो SUV के हाइब्रिड सिस्टम को पावर देगा।
एक जैसी होकर भी अलग-अलग होंगी
लुक की बात करें तो मारुति सुजुकी SUV में टोयोटा की तुलना में बड़ा ग्रिल होगा। बम्पर का डिजाइन भी अलग होगा। टोयोटा SUV के बंपर में हवा निकलने की ज्यादा जगह मिलेगी। दोनों SUV में हाई माउंटेड LED DRLs होंगे, जिनके नीचे हेडलाइट्स होंगी। SUVs के अलॉय व्हील्स का डिजाइन और फिनिश भी अलग होगी, ताकि इन दोनों में अंतर नजर आए।
पैनोरमिक सनरूफ मिलने की उम्मीद
मारुति और टोयोटा कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सफल होने के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं। इनकी नई कारों में सभी प्रकार के इक्युपमेंट्स और फीचर्स मिलेंगे। हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा इसका संकेत हैं। SUV के कुछ इक्युपमेंट्स में हेड-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, बड़ी टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, कूल्ड सीटें और बहुत कुछ शामिल होंगे। मारुति की विटारा ब्रेजा और टोयोटा की अर्बन क्रूजर के साथ सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मजबूत पकड़ है। आने वाले हफ्तों में इन दोनों के अपडेट मॉडल आएंगे।