आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पर्यटकों से भरी एक बस कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौतम हो गई है जबकि 12 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि बस में कुल 50 पर्यटक शामिल थे। दिल्ली से वाराणसी जाते समय बस हादसे की शिकार हुई है। सभी घायलों को सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जबकि दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह हादसा तड़के करीब 3 बजे इटावा के चौबिया क्षेत्र में गोपालपुर गांव के पास हुआ। उस वक्त बस में ज्यादातर यात्री साे रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक से पर्यटकों का एक दल उत्तर प्रदेश के भ्रमण पर निकला है। दिल्ली, मथुरा, आगरा होते हुए अयोध्या और काशी जाने की इनकी योजना थी। बुधवार को यह दल अपनी स्लीपर बस में सवार होकर वाराणसी जा रहा था। इसी दौरान इटावा के पास बस हादसे की शिकार हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
सीएम योगी ने जताया दुख
हादसे पर सीएम योगी ने दु:ख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों के समुचित इलाज का इंतजाम करें और पीड़ितों को पूरी मदद पहुंचाएं।