नीतीश राणा (नाबाद 48) और रिंकू सिंह (नाबाद 42) की शानदार पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच गेंद शेष रहते सात विकेट से हरा दिया और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा। लगातार पांच हार के बाद जीत का स्वाद चखने वाले केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि मैच के शुरुआत से ही उनके खिलाड़ियों ने दबदबे वाला प्रदर्शन किया।
श्रेयस अय्यर ने कहा, ”हमारे गेंदबाजों ने पावर प्ले में सिर्फ 36 रन दिये और उसके बाद भी शिकंजा कसे रखा। रिंकू सिंह टीम के लिए काफी अहम है। मैंने टीम के अपने साथियों से कह रहा था कि वह धैर्य के साथ खेल रहा है और खुद पर दबाव को हावी नहीं होने दे रहा है। उसने केवल दो – तीन मैच ही खेले हैं। वह वाकई शानदार है।”
उन्होंने कहा, ”उस स्थिति में नीतीश राणा के साथ उस साझेदारी का निर्माण करना, इसकी हमें प्रशंसा करनी है और वह फ्रेंचाइजी में भविष्य के लिए एक बड़ी संपत्ति है। जिस तरह से उसने पहले गेम से शुरुआत की है, वह टीम में नए खिलाड़ी की तरह नहीं दिखता है।”
मैन ऑफ द मैच रिंकू ने पुरस्कार समारोह में कहा, ” अलीगढ़ से कई खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी खेले हैं लेकिन आईपीएल खेलने वाला मैच पहला खिलाड़ी हूं। यह (आईपीएल) दूसरे घरेलू टूर्नामेंटों से काफी अलग है। बड़ा टूर्नामेंट है तो काफी दबाव होता है ।”