राजस्थान के उदयपुर में एक युवक के सिर पर अजीब सनक सवार हो गई। पड़ोसी के छत पर तेज आवाज में गाना गाने से नाराज इस युवक ने पड़ोसी की जान लेने की ठान ली। आरोप है कि रास्ते में रोककर उसने पड़ोसी पर दनादन चाकू से कई वार किए। इस हमले में उनकी जान तो बच गई है लेकिन वो बुरी तरह जख्मी हुए हैं। अब आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ पुलिस के हत्थ चढ़ गया है। पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उदयपुर पश्चिम के सर्किल ऑफिसर उपअधीक्षक जितेंद्र आंचलिया ने बताया कि घटना 28 अप्रैल की है। शुरुआत में पता चला था कि आपसी रंजिश के चलते आरोपी ने हमला किया है, लेकिन गिरफ्तार आरोपी भरत और कालू गमेती ने बताया कि उनका पड़ोसी नंदलाल गमेती छत पर खड़ा होकर ऊंची आवाज में गाना गाता है और मना करने पर भी नहीं मानता है।
यह बात उसे नागवार गुजरती है इसलिए उसने पड़ोसी पर हमला किया है। घटना के बाद दैत्यमगरी निवासी किशनलाल गमेती ने रिपोर्ट दी थी कि उसके भाई नंदलाल पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया है और उसे अस्पताल ले गए हैं। अस्पताल पहुंचा तो नंदलाल के हाथ और सिर पर चाकू के गहरे घाव थे।
अस्पताल पहुंचाने वाले युवकों ने बताया कि पड़ोसी भरत और कालू गमेती ने पंचवटी में एक गली में रोक कर नंदलाल पर चाकू से वार किए हैं। पड़ोसी नंदलाल बच्चों को स्कूल छोड़कर घर लौट रहा था तब यह हमला हुआ।
पुलिस ने बताया कि नंदलाल को टारगेट करने के लिए आरोपियों ने दो-तीन दिन तक रेकी की थी कि वो कब और कहां जाता है। आरोपी भरत के खिलाफ पहले भी मारपीट, अपहरण व हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं।
घटना के बाद फरार होने पर आरोपियों ने अपने मोबाइल बंद कर दिए थे ताकि वो गिरफ्तारी से बच सकें। वो शहर में अलग-अलग जगह ठिकाना बदलकर रह रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने और आरोपियों के मिलने जुलने वालों पर नजर रखी गई। इसके बाद शहर में एक बस्ती से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।