प्रेमिका के प्यार में पड़े एक युवक ने अपने ही पिता को चाकू से गोद डाला। इस शख्स ने चाकू से अपने पिता के पेट, जांघ और तीसरा वार चेहरे पर किया। गंभीर रूप से घायल पिता अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। युवक ने हमला उस वक्त किया-जब वो अपनी प्रेमिका को लेकर भागने की कोशिश कर रहा था और पिता ने उसे रास्ते में रोका। मामला बांसवाड़ा जिले में खेमरा थाना क्षेत्र का है। घायल पिता उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती है।
मामले की जांच कर रहे एएसआई निर्भय सिंह ने बताया कि लखेरिया सोनपाड़ा निवासी अजीत निनामा ने अपने ही भतीजे गुलाब के खिलाफ भाई पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज करवाया है। रविवार को दर्ज करवाई रिपोर्ट में उसने बताया कि 29 अप्रैल को भतीजे गुलाब निनामा ने भाई संजय निनामा पर चाकू से हमला कर जान लेने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि इस मामले में परिवादी अजीत और घायल भाई संजय निनामा के बयान दर्ज किए गए हैं।
बेटे ने फोन पर पिता से कहा-मैं लड़की को लेकर भाग रहा हूं
पुलिस ने बताया कि लखेरिया सोनियापाड़ा निवासी गुलाब निनामा ने अपने पिता को फोन कर बताया कि वो अपनी प्रेमिका को लेकर घर छोड़कर जा रहा है। इस पर पिता संजय निनामा अपने भाई अजीत निनामा के साथ उसे रोकने के लिए रवाना हुए। दोनों ने संजय का पीछा किया। भूण की घाटी वाले रास्ते में संजय ने उसके बेटे गुलाब को प्रेमिका के साथ रोक लिया और वापस घर चलने के लिए दबाव डाला।
इस दौरान प्रेमिका ने प्रेमी के पिता का हाथ पकड़ लिया और प्रेमी को ले जाने से रोकने लगी। इस बीच प्रेमी युवक गुलाब ने पिता पर चाकू से हमला कर दिया। पहला वार जांघ पर लगा, दूसरा पेट पर व तीसरा वार चेहरे पर किया। प्रेमी और प्रेमिका दोनों वहां से भाग निकले। घायल संजय को घाटोल सीएचसी में भर्ती करवाया, जहां से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया।
रिश्ते में बहन लगती है इसलिए शादी का विरोध
पुलिस को दी रिपोर्ट में यह भी बताया कि गांव-समाज के हिसाब से एक गोत्र की होकर लड़की आरोपी युवक की बहन लगती है। इसलिए दोनों की शादी नहीं हो सकती थी। परिवार वालों ने भी इस शादी का विरोध किया था। प्यार में पागल दोनों युवक-युवती घर छोड़ने पर आमादा हो गए। पुलिस अब युवक की तलाश कर रही है।