प्रदूषण से फिलहाल जनपदवासियों को राहत नहीं मिल रही है। शुक्रवार को गाजियाबाद देश का दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में 362 दर्ज किया गया। लोनी का प्रदूषण कम नहीं हो पा रह है। लोनी में लगातार तीसरे दिन गंभीर श्रेणी में हवा रही।
शुक्रवार को सुबह से ही शहर के सभी स्टेशनों पर प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में रहा। लोनी के अलावा वसुंधरा और संजय नगर का भी बुरा हाल है। प्रदूषण रोकने के तमाम दावों के बावजूद लगाम नहीं लग पा रही है। शुक्रवार को जनपद में सबसे साफ इलाका इंदिरापुरम रहा। लेकिन यहां भी हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि हवा की रफ्तार कम होने से प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है। हवा में धूल के कणों की मात्रा धूल के अतिसूक्ष्म कणों से ज्यादा है। बता दें कि जनपद में 25-50 हजार रुपये खुले में कूड़ा जलाने पर , 10 हजार से 5 लाख रुपये तक खुले में भवन निर्माण सामग्री रखने पर, 50 हजार रुपये सड़क पर धूल उड़ने के लिए जिम्मेदार रहने पर और 5 हजार रुपये प्रतिदिन उद्योगों पर सीपीसीबी के नियमों के तहत जुर्माने का प्रावधान है।
शुक्रवार को वायु प्रदूषण का हाल
तत्व स्तर मानक
पीएम 10 381 100
पीएम 2.5 299 60
एसओ2 51 80
एनओ2 86 80
शहर के चार स्टेशनों का हाल
स्टेशन एक्यूआई
संजय नगर 342
वसुंधरा 381
इंदिरापुरम 291
लोनी 440
(सभी स्टेशनों का हाल शुक्रवार शाम 6 बजे का है।)
वायु गुणवत्ता सूचकांक मानक
स्तर मानक
0-50 अच्छा
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300 खराब
301-400 बेहद खराब
400 या अधिक गंभीर