राजस्थान के जालोर जिले में एक दलित युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चार युवक एक अन्य युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुये नजर आ रहे हैं। आरोपियों के डर से पीड़ित ने पुलिस में शिकायत तक दर्ज नहीं करवाई थी। घटना बुधवार की है लेकिन सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पहले पीड़ित को ढूंढा, फिर मामले के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
मोबाइल की दुकान पर लड़कियों से बातचीत को लेकर की नाराजगी
पुलिस ने बताया कि पीड़ित पुराराम मेघवाल हाडेचा कस्बे में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पुराराम अपनी दुकान पर आने वाली लड़कियों से बहुत देर तक बातें करता था, कई बार उसे समझाया भी, लेकिन वो नहीं माना। पुलिस के मुताबिक इसी से खफा होकर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।
आरोपियों से ही मांगी थी लिफ्ट
पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन पीड़ित ने आरोपियों से ही उसके गांव से दुकान तक छोड़ने के लिए लिफ्ट मांगी थी, जिसके बाद आरोपियों ने उसे अपनी स्कॉर्पियो में बैठाया। इस दौरान बीच रास्ते में आरोपी अर्जुनकुमार और पीड़ित के बीच उसकी दुकान पर आने वाली लड़कियों से ज्यादा देर तक बातें करने को लेकर बहस हो गई। इसके बाद अर्जुनराम सहित अन्य चार आरोपियों ने पुराराम को उनकी गाड़ी से नीचे उतार कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।
आरोपियों ने ही बनाया वीडियो
पुलिस के मुताबिक पूराराम के साथ मारपीट की घटना का वीडियो भी आरोपियों ने बनाया था और बाद में वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बेरहमी से मारपीट के बाद भी आरोपियों के खौफ़ के कारण घटना के दो दिन बाद तक पीड़ित पुलिस के पास नहीं गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित को खोज निकाला और उससे शिकायत लेने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की।
4 आरोपियों के इन धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के बाद अर्जुनकुमार, दिनेश कुमार, बूधाराम उर्फ प्रकाश और जालाराम के खिलाफ धारा 341, 323/34 आईपीसी व 3 ( 2 ) (va ) एससी/एसटी ऐक्ट में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वाहन भी बरामद किया है।