पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक की शराब की बोतल से हत्या कर दी गई। खबर है कि एक निर्माण कार्य कर रही निजी कंपनी में काम करने वाले मशीन ऑपरेटर ने कंपनी के ही एक हेल्पर को शराब की खाली बोतल से मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 707 में पैकेज-4 का निर्माण कार्य कर रही निजी कंपनी में हुई। रिपोर्ट के अनुसार, सिरमौर जिले के रोनहाट उपतहसील के मीनस में स्थित निजी कंपनी के कैम्प हाउस के कमरे में बतौर एक्स्कवेटर ऑपरेटर कार्यरत साहिल गुलेरिया के मोबाइल फोन को हेल्पर नवरत्तन ने ब्लूटूथ से गाने बजाने के लिए मांगा था।
इसी दौरान पास में सो रहे ऑपरेटर को अपने मोबाइल फोन से गूगल-पे के नोटिफिकेशन की रिंग्टोन सुनाई दी। आवाज सुनकर आधी नींद में ऑपरेटर ने हेल्पर से अपना फोन वापस मांग। करीब आधे घंटे बाद हेल्पर ने फोन वापस दे दिया। लेकिन जब ऑपरेटर ने अपना फोन चेक किया को उसके खाते से 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए थे और 500 रुपए की एक और ट्राजेक्शन प्रॉसेस में थी।
इसी दौरान आपसी कहासुनी के बाद गुस्से में आकर ऑपरेटर साहिल गुलेरिया ने हेल्पर नवरत्तन के सिर पर शराब की खाली बोतल से वार कर दिया। सिर पर चोट से घायल युवक को शिलाई अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रही है।