बक्सर में हत्या के आरोपित को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व झड़प की गई। इस दौरान एक दारोगा का सिर फट गया। जख्मी दारोगा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई। टाउन थाना पुलिस ने कोर्ट में पहुंच मामले को शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक, मुफस्सिल थाने के जगदीशपुर गांव में हुई शिक्षक सरोज सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को कोर्ट में आरोपित को पेशी के लिए पुलिस लेकर पहुंची थी। इसी दौरान कोर्ट परिसर में कुछ लोग आरोपित के पास पहुंच कर उससे बात करने की कोशिश करने लगे। सुरक्षा में लगे पुलिस बल ने बात करने से मना किया तो बकझक होने लगी। इसी दौरान एक एएसआई ने हाथ चला दिया।
स्थानीय लोगों की मानें तो व्यवहार न्यायालय में कार्यरत किसी अधिवक्ता के साथ भी बकझक हो रही थी। मामला बढ़ गया और धक्का-मुक्की होने लगी। धक्का-मुक्की में एएसआई राजेश्वर सिंह जख्मी हो गए। साथी पुलिस कर्मियों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने वरीय अधिवक्ताओं से मिलकर मामले को शांत कराया। घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने खेद जताया। एसडीपीओ गोरख राम ने बताया कि घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार मामले में कार्रवाई की जाएगी।