राजस्थान में बिजली संकट के लिए कांग्रेस और भाजपा के नेता एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश-प्रदेश में बिजली संकट है। उन्होंने आरोप लगाया दि देश के 16 राज्यों में बिजली संकट है। भाजपा सरकार कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कोयले की आपूर्ति नहीं कर रही है। उल्लेखनीय है कि आज शुक्रवार को भाजपा ने बिजली संकट के लिए गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। भाजपा पर पलटवार करते हुए डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार का कुप्रबंधन बिजली संकट के लिए जिम्मेदार है न कि राज्य सरकार का।
मोदी सरकार की साजिश
पीसीसी चीफ ने गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्यों को केंद्र सरकार की ओर से कोयला नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके चलते जहां उत्तर प्रदेश और बिहार में 2 या 4 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं आ रही है तो राजस्थान में भी इसके चलते बिजली कटौती करनी पड़ रही है। डोटासरा ने कहा कि कुछ पूंजीपति लोगों को फायदा पहुंचाने की यह साजिश है। कोयला मुहैया कराने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की बनती है। इसके बावजूद राज्य सरकार को डिमांड के आधार कोयला नहीं मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोयला नहीं होने के चलते 173 प्लांट में से 106 प्लांट में या तो 10-15 फीसदी कोयला है या फिर समाप्त हो चुका है।
डोटासरा बोले- केंद्र कोयला मुहैया कराए
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कोयला उपलब्ध करवाना केंद्र की जिम्मेदारी है। बिजली संकट के लिए मोदी सरराकर जिम्मेदार है। केंद्र सरकार की आदत बन गई है कि वह अपनी जिम्मेदारी का ठीकरा दूसरे पर फोड़ती है। उन्होंने कहा कि भाजपा तो केवल भाई को भाई से कैसे लड़ाए, हिंदू-मुस्लिम कैसे करें और वोटों की फसल कैसे काटे, इसी से मतलब रखती है। बिजली संकट से उनका कोई लेना-देना नहीं है। मोदी सरकार जिम्मेदारी से बचती है और राज्य सरकारों पर जिम्मेदारी डाल देती है।