शाजापुर गैस गोदाम के पास बड़ा हादसा हो गया। भंगार के गोडाउन में गुरुवार को भीषण आग लग गई। इस अगलगी के बाद गैस गोडाउन रोड पर बड़ा हादसा होते-होते बचा। बताया जा रहा है कि गैस गोदाम के पास भंगार से भरे गोडाउन में शॉर्ट-सर्किट के चलते आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
गोडाउन के ऊपर से बिजली के तार निकल रहे हैं। तार में शॉर्ट-सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते तेज आग की लपटें उठने लगीं। भंगार के गोडाउन के पास ही भारत गैस का एक ट्रक सिलेंडरों से भरा खड़ा था। समय रहते यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो शहर में बड़ा हादसा हो सकता था। गोडाउन में आग लगने से आधे से ज्यादा भंगार जलकर खाक हो गया।
इस गोडाउन से 200 मीटर की दूरी पर भारत गैस का गोडाउन है। जहां आग लगने के दौरान सड़क पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक गोडाउन में खाली हो रहे थे और एक ट्रक 50 मीटर की दूरी पर ही सिलेंडरों से भरा हुआ खड़ा था।
इस गोडाउन में कम से कम 1 हजार से ज्यादा गैस सिलेंडर मौजूद थे। यहां रहवासी इलाका और दो स्कूल भी हैं। ऐसे में आग गैस गोडाउन तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। यहां के रहवासी लंबे समय से गैस गोडाउन को हटाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन ने आज तक इस ओर ध्यान ही नहीं दिया।