मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक शिक्षक अपने दो नन्हें बच्चों को रात को घुमाने निकले थे कि कार कुएं में गिर गई। तीनों की मौत हो गई। रात को ही रेस्क्यू कर कार व शवों को बाहर निकाला गया। jरात को ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सागर शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां 30 फीट के गहरे कुएं में एक कार रिवर्स करते समय गिर गई जिसमें शिक्षक अपने दो बेटों के साथ सवार थे। घटना में शिक्षक और उनके दोनों बेटों नौ साल का बिट्टू व सात साल का ध्रुव की मौत हो गई। बताया जाता है कि शिक्षक रात को बच्चों को कार में घुमाने गए थे और कार को पार्क करने के लिए रिवर्स कर रहे थे तभी यह हादसा हो गया। कार कुएं में गिर गई।
कुएं की मुंडेर नहीं थी और अंधेरा था
सागर जिले के सीहोर में एक शासकीय स्कूल में हिमांशु तिवारी शिक्षक थे। वह मोतीनगर थाना क्षेत्र स्थित मुंडी टोरी गोविंद नगर कॉलोनी में रहते थै। रात दस बजे वे अपने बच्चों को कार में घूमाने ले गए थे। जहां कुआं था, वहां अंधेरा था और बताया जाता है कि कुएं की भी मुंडेर नहीं थी। जब वे कार को रिवर्स कर रहे थे तो कुआं दिखाई नहीं दिया। इस बीच रिवर्स करते समय कुएं में कार गिर गई।
दो घंटे रेस्क्यू चला
बताया जाता है कि कुआं 30 फीट का है और काफी चौड़ा भी है। मुंडेर नहीं होने से कार उसमें गिरी तो उसे बाहर निकालने के लिए जगह नहीं मिली। क्रेन से कार को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी। दो घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन तब कार को बाहर निकाला गया। शिक्षक व उनके बेटों को सुरक्षित बाहर नहीं निकाला जा सका।