राजस्थान के करौली जिले में 2 अप्रैल को हुई हिंसा मामले में फरार चल रहे जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर और हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह गुर्जर समेत 4 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। एसआईटी टीम प्रभारी एएसपी किशोर बुटोलिया ने बताया कि सीजेएम कोर्ट के न्यायाधीश ने हिंसा मामले में फरार चल रहे पार्षद मतलूब अहमद, जिम के मालिक अंची खान, करौली नगर परिषद के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर और साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। एएसपी किशोर बुटोलिया ने बताया कि घटना में अब तक 41 एफआईआर दर्ज हुई हैं। इनमें एक करौली पुलिस और बाकी अलग-अलग पीड़ितों ने मामला दर्ज कराया है। मामले में पुलिस ने वीडियो फुटेज, कॉल, लोकेशन आदि के आधार पर अब तक लगभग 144 आरोपियों को चिन्हित किया है।
करौली में 2 अप्रैल को हुई थी हिंसा
उल्लेखनीय है कि करौली में नव संवत्सर के मौके पर 2 अप्रैल को हुई हिंसा के बाद केस दर्ज होने के बाद जयपुर नगर निगम ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम फरार हो गए है। पुलिस राजाराम की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान से लेकर उत्तरप्रदेश तक दबिश दे रही है। राजस्थान पुलिस ने करौली हिंसा मामले में जयपुर नगर निगम ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर राजाराम गुर्जर को नामजद किया है। पुलिस को किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस को राजाराम गुर्जर की लोकेशन भी नहीं मिल पा रही है। पुलिस ने दंगा भड़काने की साजिश में निर्दलीय पार्षद मतलूब अहमद के खिलाफ भी मामला दर्ज है। फिलहाल दोनों ही पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
मेयर सौम्या गुर्जर के पति रहे हैं विवादों में
करौली हिंसा में करौली नगरपालिका के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर का विवादों से पुराना नाता रहा है। राजाराम के खिलाफ नवंबर 2019 में नगर परिषद सैनेटरी इंस्पेक्टर के साथ मारपीट और अभद्रता की प्राथमिकी करौली कोतवाली में दर्ज हुई थी। दोनों के बीच सफाईकर्मियों के बिल भुगतान पर साइन करने को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद राजाराम को सभापति का पद गवाना पड़ा था। हालांकि जुलाई 2020 में राजाराम फिर बहाल हो गये थे। जयपुर में बीवीजी कंपनी और राजाराम गुर्जर का 100 करोड़ की डील का आडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद राजाराम गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।