राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में बालाजी चौक के पास दो लोगों की सीवर में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों का नाम चितरंजन और अब्दुल कलाम बताया जा रहा है।
दमकल विभाग के एक अधिकार ने बताया कि बुधवार सुबह 11:25 बजे बवाना इलाके में बालाजी चौक पर गंगा टोली मंदिर के पास बचाव के बारे में एक कॉल प्राप्त हुई जिसके बाद तुरंत दो दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया। यहां पहुंचे ही बचावा टीम ने सीवर में गिरे दो लोगों को बाहर निकाला और घायल अवस्था में उन्हें महर्षि बाल्मीकि अस्पताल भेजा गया। यहां पर डॉक्टरों ने उन दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इससे पहले, बीते 29 मार्च को संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में सीवर से गुजर रही टेलीफोन केबल की मरम्मत करने उसते तीन मजदूरों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में दो मजदूर थे जो एमटीएनएल के कॉन्ट्रैक्ट पर सीवर लाइन में तार बिछाने का काम कर रहे थे। वहीं, एक ठेकेदार सुरेश और एक रिक्शा चालक सतीश था जो घटना के वक्त वहीं मौजूद था। जानकारी के अनुसार, जब मजदूर सीवर लाइन के अंदर फंस गए तो सतीश इनकी आवाज सुनकर उनको बचाने के लिए आया और वह भी इस हादसे का शिकार बन गया।