सहारनपुर में धमके के साथ पटाखा फैक्ट्री में आग की लपटें उठी, तो चारों ओर अफरातफरी मच गई। फैक्ट्री में काम करने वाली छह महिलाएं आग से बचने के लिए छत से कूद गईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। उधर, बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर छानबीन की है।
हादसा मंगलवार को गागलहेड़ी के ठोकरपुर गांव स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुआ। गांव में पटाखा व्यापारी हनी लाम्बा की फैक्टरी हैं। मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि फैक्टरी में जनरेटर को ठीक करने के बाद स्टार्ट किया गया तो जेनरेटर के अल्टीनेटर मे शार्ट सर्किट हो गया, जिसके बाद फैक्ट्री में आग लग गई। आग की चिगारी पटाखों तक पहुंच गई। जिसके बाद धमाके के साथ फैक्ट्री से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। यहां काम करने वाली खुशी, पायल, सनोली, सविता, राखी और सीमा छत से कूद गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिलाओं को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
दमकल टीम ने आग पर काबू पाया
आग लगने की सूचना पर सीएफओ तेजवीर सिंह, सीओ सदर नीरज सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। इस दौरान काफी सामान भी जलकर खाक हो गया। दमकल विभाग की टीम ने आग लगने के कारण की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर तुरंत ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया हैं। प्रथम दृष्टया शार्ट शर्किट आग लगने का कारण है। बाकी जांच के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी।