दिल्लीवालों को गुरुवार से एक बार फिर लू का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार से अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
वहीं, शुक्रवार को 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। हालांकि, इसका खास असर तापमान पर नहीं पड़ेगा।
खराब श्रेणी में बनी रहेगी अभी हवा
दिल्ली की हवा वातावरण में मौजूद धूल कणों के चलते अभी खराब श्रेणी में रहेगी। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार को 200 के अंक से ऊपर यानी खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया। बतादें कि मौसम के कारकों के चलते दिल्ली के लोगों को इस बार सामान्य से अधिक प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है।