राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान पर फोकस तेज कर दिया है। मायवाती ने पार्टी की पकड़ मजबूत करने के लिए अपने भतीजे आकाश आनंद को राजस्थान की कमान सौंपने की तैयारी कर ली है। चर्चा है कि राजस्थान में बसपा की कमान आकाश आनंद संभालेंगे। राजस्थान से साल 2018 में बसपा के 6 विधायक जीते थे। लेकिन सभी विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए। इस घटना से सबक लेते हुए आनंद को राजस्थान की चुनाव प्रचार की कमान सौंपने की तैयारी की जा रही है। मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद राजस्थान का कई दौरा कर चुके हैं। बसपा नेताओं के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भी अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हैं। आनंद ने अंबेडकर जंयती पर अलवर में 13 किलोमीटर की स्वाभिमान संकल्प यात्रा में भाग लिया था। मायावती ने आनंद को राजस्थान में युवा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न हिस्सों का दौरा करने का काम सौंपा है।
बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने से बढ़ी नाराजगी
बसपा सुप्रीमो मायावती और सीएम अशोक गहलोत की बीच पुरानी अदावत रही है। बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर मायावती ने गहलोत पर तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए निशाना साधा था। राजस्थान में पायलट गुट की बगावत के समय मायावती ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद बीएसपी ने अपने 6 विधायकों को समर्थन कांग्रेस को दिया था। लेकिन बसपा को नुकसान पहुंचाने के लिए बीएसपी विधायकों का असंवैधानिक तरीके से कांग्रेस में शामिल करा लिया। मायावती ने कहा कि अशोक गहलोत को सबक सिखाने के लिए सही वक्त का इंतजार है। मायावती ने अपने विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। पायलट गुट की बगावत के समय भाजपा विधायक मदन दिलावर ने भी राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
गहलोत बोले- 1993 में बसपा से गठबंधन बढ़ी भूल
यूपी में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सीएम गहलोत मायावती पर निशाना साधा था। सीएम गहलोत ने कहा था कि 1993 में यूपी में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली थी। कांग्रेस खुद गठबंधन के लिए बसपा के पास गई थी, लेकिन नुकसान कांग्रेस को ही हो गया। इस नुकसान की भरपाई आज तक नहीं हो पाई है। बसपा के साथ गठबंधन का खामियाजा यूपी चुनाव में कांग्रेस को उठान पड़ा। सीएम गहलोत ने कहा कि हमार वोट बसपा को हस्तांतरित हो गया, जो कभी हमारे पास नहीं लौटा।