प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र में बुधवार को जमीन के विवाद में प्रापर्टी डीलर दीपक विश्वकर्मा ने दो लोगों को गोली से उड़ा दिया। दोनों की मौत हो गई है। वारदात के बाद मौके से फरार हो गए दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि 900 वर्ग फीट के रजिस्ट्री दस्तावेजों पर जबरन हस्ताक्षर कराने को लेकर दीपक और घर आए चार अन्य प्रापर्टी डीलरों के बीच विवाद शुरू हुआ। इसी दौरान दीपक पर दबाव डाल रहे चारों ने असलहे निकाल लिए। दीपक ने उनमें से एक की पिस्टल छीनकर गोली चला दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि मीरापट्टी इलाके में प्रापर्टी डीलर दीपक विश्वकर्मा की गोली से यासिद अली और सुलतान अहमद गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को मरणासन्न हालत में अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके से दो पिस्टल और दो तमंचे बरामद किये गये हैं।
इस बीच धूमनगंज के क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि उपचार के दौरान दोनो प्रापर्टी डीलर की मौत हो गई है।
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि 900 वर्ग फीट जमीन की रजिस्ट्री को लेकर हुये विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी और पीड़ित प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। आज सुबह यासिद अली, इमरान अली, रसूल अहमद और सुलतान अहमद 900 वर्ग फीट जमीन की रजिस्ट्री के विवाद को लेकर दीपक विश्वकर्मा से मिलने आये थे। वे दीपक पर जबरन रजिस्ट्री करने का दवाब बनाने लगे। कहासुनी के दौरान चारों ने दीपक पर असलहे तान दिये।
इस बीच दीपक ने सुलतान के हाथ से पिस्टल छीन कर चारों पर फायरिंग कर दी। इस हमले में सुलतान और यासिद के सिर में गोली लगी। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को (यासिद अली और सुल्तान) मृत घोषित कर दिया। दीपक विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से हथियार और गोलियों के अलावा एक स्टांप पैड भी मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।