बेतिया-मोतिहारी मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाने के समीप सोमवार को ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। इसमें सब्जी व्यवसायी पन्नालाल प्रसाद साह (36) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में उनके चचेरे भाई अमेरिका प्रसाद (40) व भतीजा रामलगन कुमार (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सब्जी व्यवसाई व घायल मझौलिया थाने के करमवा गांव के निवासी हैं।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि सब्जी व्यवसायी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार पन्नालाल प्रसाद साह किसान थे। वे अपने खेत में सब्जी उगा कर बेचने का काम करते थे। सोमवार को वे सब्जी बेचने बाइक से बेतिया बाजार समिति के पास थोक बाजार में आए हुए थे। सोमवार की दोपहर सब्जी बेच कर वे घर लौट रहे थे। बेतिया में उनके चचेरे भाई अमेरिका प्रसाद एवं भतीजा आशीष से मुलाकात हो गई।
तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस घर लौटने लगे। इसी दौरान मुफस्सिल थाने के गेट के समीप तेज रफ्तार में पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। पन्नालाल प्रसाद ट्रक के चक्के के नीचे आ गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
वहीं बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक को तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी 14 वर्ष की है तो दो बेटे दस व आठ वर्ष के हैं।