देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी पिछले 6 महीने से काफी बिजी है। पिछले नंवबर से कंपनी लगातार नई कार को लॉन्च कर रही है। पहले जहां उसने न्यू जनरेशन सेलेरियो को लॉन्च किया था। तो उसके बाद अपडेटेड बलेनो को लेकर आई। कंपनी ने डिजायर का CNG मॉडल के साथ फेसलिफ्ट वैगनआर, अर्टिगा और XL6 को भी लॉन्च किया। कंपनी ने इन मॉडल को बेहद लग्जरी बना दिया है। अब कंपनी की मोस्ट डिमाडिंग और लग्जरी SUV नेक्स जनरेशन विटारा ब्रेजा को लॉन्च करने की तैयारी में है।
YXA कोडनेम से की गई टेस्टिंग
मारुति की इस अपग्रेडेट सबकॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेजा को कई मौके पर टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया जा चुका है। ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मारुति ने मानेसर स्थित प्लांट में न्यू जनरेशन ब्रेजा का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग के साथ इसकी बिक्री और डिलीवरी भी शुरू करने की उम्मीद है। इस SUV को YXA कोडनेम दिया गया है। हालांकि, डिजायन के स्तर पर इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे। इसके इंटीरियर और फीचर्स में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
अपडेटेड एक्सटीरियर स्टाइलिंग
न्यू ब्रेजा के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें एक नए डिजाइन वाली ग्रिल और फ्रंट फेस मिलेगा। इसमें इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ नए डुअल-पॉड प्रोजेक्टर LED हेडलैंप मिलेंगे। फ्रंट बंपर को थोड़ा रिप्रोफाइल किए जाने की उम्मीद है और इसमें नए LED फॉग लैंप और एक फॉक्स स्किड प्लेट होगी। साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल के जैसा ही होगा। इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील मिल सकते हैं। टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल में नए LED टेललैंप और रिप्रोफाइल बंपर मिल सकता है। इसमें शार्क फिन एंटीना, रूफ रेल्स, रूफ-माउंटेड स्पॉयलर और रियर विंडस्क्रीन वाइपर भी मिलने की उम्मीद है।
अपडेटेड इंटीरियर और फीचर्स
ब्रेजा के इंटीरियर में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जैसे न्यू-जनरेशन ब्रेजा में नई सीट अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड मिलेगा। इसमें बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है। मारुति अब अपनी सभी अपडेट कारों में 360 डिग्री कैमरा दे रही है। ऐसे में नई ब्रेजा में भी ऐसा कैमरा दिया जा सकता है। ऑटोमैटिक वैरिएंट्स में पैडल शिफ्टर फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट भी मिलने की उम्मीद है।
ब्रेजा में नया 1.5-लीटर इंजन मिलेगा
न्यू जनरेशन ब्रेजा में नया अपडेटेड 1.5-लीटर K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। ये 103bhp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहेगा। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। इसे माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ भी जोड़ा जा सकता है।