राजधानी दिल्ली में अब जल्द ही बड़े पैमाने पर बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई तेज होने जा रही है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के मेयर मुकेश सूर्यान सोमवार को बताया कि इसके लिए सारी योजना बना ली गई है और जल्द ही अवैध अतिक्रमणों पर कार्रवाई की जाएगी।
मुकेश सूर्यान ने कहा कि हमने शाहीन बाग, ओखला, विष्णु उद्यान और मदनपुर खादर सहित कई क्षेत्रों की पहचान की है जहां सरकारी जमीन पर बड़ा अतिक्रमण किया गया है। हमने एक्शन प्लान तैयार किया है और आने वाले समय में हम उस जमीन को अतिक्रमण से खाली कराएंगे।
मेयर ने कहा कि सड़क पर जो भी अतिक्रमण है उसे हटाया जाएगा। जहां बिल्डिंग खड़ी की गई हैं वहां के लिए प्लान तैयार किया गया है और उसे भी आने वाले समय में हटाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस सहित सभी संबंधित विभागों व अधिकारियों को नगर निगम का संदेश दे दिया गया है। मेयर ने कहा कि एमसीडी एक्ट के तहत अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस नहीं दिया जाता है, लेकिन जहां लोगों ने अवैध भवनों का निर्माण किया है, हम उन्हें पहले ही नोटिस दे चुके हैं, जिस पर कार्रवाई की जाएगी।