मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर की पुलिस के सामने एक पिता सबूतों के साथ बेटे के अपहरण पर कार्रवाई को गिड़गिड़ाता रहा। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई तो छोड़ो एफआईआर भी दर्ज नहीं की। इस बीच पिता 500 किलोमीटर तक अपने बेटे की तलाश में घूमता रहा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, बेटे का अपहरण करने वाले युवक ने जोधपुर से उदयपुर के जंगलों में हत्या कर शव को जला दिया।
दरसअल जोधपुर स्थित पाल बालाजी क्षेत्र में रहने वाले अनिल सोनी का अपहरण बुधवार रात 8 बजे हो गया। अनिल सोनी अपनी ज्वेलर्स की दुकान पर काम कर रहा था, इसी बीच उसके राजू नाम के दोस्त ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसका अपहरण कर लिया। अनिल सोनी के पास 30 लाख की ज्वेलरी थी, वह ज्वेलरी संग उसी की कार से अपहरण कर ले गया। राजू कार से पाली की तरफ जा ही रहा था कि टोल नाके से निकलने के बाद अनिल सोनी के पिता के मोबाइल नम्बर पर फास्टेग से पैसे कटने का मैसेज आ गया। अनिल ने पिता भवरलाल सोनी ने तुरंत अनिल को फोन किया, लेकिन बात नही होने पर वो तत्काल दुकान पर पहुंचे।
ज्वेलरी के साथ बेटे को राजू के ले जाने की जानकारी मिलते ही पिता तुरंत बोरानाडा पुलिस थाने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने एफआईआर तो छोड़ो अनिल को तलाशने पर आनाकानी करते रहे। पुलिस द्वारा गंभीरता नहीं दिखाने पर पिता खुद जोधपुर से 500 किलोमीटर तक कार लेकर बेटे की तलाश करते रहे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जोधपुर पुलिस के पास उदयपुर पुलिस का फोन आया और बताया गया कि उदयपुर के सायरा के जंगलों में जली हुई अवस्था में शव मिला है। इसके बाद सामने आया कि अपहरण करने वाला राजू नाम का दोस्त सायरा के जंगल में अनिल की हत्या कर शव को जलाकर फरार हो गया।
बुधवार को अपहरण गुरुवार को दर्ज की एफआईआर
जोधपुर पुलिस पर अनिल सोनी की हत्या के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। अनिल सोनी के पिता ने बुधवार को ही सबूत के साथ बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने ना तो एफआईआर दर्ज की ना सबूत मिलने के बाद उसकी तलाश शुरू की। टोल प्लाजा पर फास्टेग के मैसेज और सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी पुलिस ने ऐक्शन नहीं लिया।
30 लाख की ज्वेलरी के साथ दोस्त राजू फरार
अनिल सोनी का दोस्त ही उसका हत्यारा निकला। आरोपी राजू माली पाक विस्थापित है, जो कई महीनों से ज्वेलरी बनवाने को लेकर अनिल के पास आता जाता रहता था। इस बीच दोनों की दोस्ती भी हो गई लेकिन दोस्त राजू लालच के चक्कर में अनिल सोनी को 30 लाख की ज्वेलरी के साथ अपहरण कर ले गया। उदयपुर के सायरा में जंगलों में उसकी हत्या कर उसको जला दिया। जोधपुर पुलिस आरोपी राजू माली की तलाश में जुटी है।