रोहतास बाजार से एटीएम उखाड़ कर उसमें रखे 24 लाख 59 हजार रुपए लेकर अपराधी फरार हो गए। घटना बुधवार की आधी रात के बाद की है। रोहतास बाजार स्थित एसबीआई एटीएम का अपराधियों ने पहले ताला तोड़ा। इसके बाद शटर को अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद कैश बॉक्स को उखाड़ लिया। खास बात यह है कि एटीएम को उखाड़ने की कोशिश के दौरान ही सीसीटीवी में लगे सेंसर ने हेड आफिस में अलार्म बजा दिया। वहां से स्थानीय पुलिस को वारदात होने की सूचना देने के लिए कॉल भी किया गया लेकिन किसी ने उसे रिसीव नहीं किया। इससे चोर आसानी से रुपये लूटकर फरार हो गए। सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान की जा रही है। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड टीम की मदद भी ली जा रही है।
एटीएम के आसपास रहने वाले व्यवसायियों का कहना कि सुबह में घटना की जानकारी मिली। घटना थाना से चंद कदम की दूरी पर हुई है। एसबीआई एटीएम एजेंसी के अधिकारियों ने मामले से जिले के वरीय अधिकारियों को रात ढाई बजे अवगत कराया था। एसपी ने स्थानीय थानाध्यक्ष को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। रोहतास थानाध्यक्ष सुबोध कुमार रात में तीन बजे पहुंचे।
हालांकि जांच में एटीएम में लगे सीसीटीवी में दो अपराधी मुंह में गमछा बांधे दिख रहे हैं। लेकिन, अब तक पहचान नहीं हो सकी है। वहीं एटीएम एजेंसी के चैनल मैनेजर प्रशांत कुमार सिंह ने आवेदन दिया है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉयड टीम को मौके पर भेजा गया है। सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य लोगों से प्रारंभिक सूचना एकत्रित की जा रही है ।जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।