गाजियाबाद के कौशांबी में रेडिसन होटल के पीछे पार्क में खेलने गए छात्र की किसी ने बेरहमी से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। परिजन को छात्र का शव पार्क में पड़ा मिला। पुलिस ने छात्र के एक नाबालिग दोस्त को हिरासत में लिया है। छात्र की मौत से परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
कौशांबी आशा पुष्प विहार में अरविंद शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। वह एक निजी स्कूल में मेटीनेंस का काम करते हैं। उनका 14 वर्षीय पुत्र हिमांशु शर्मा गुरुवार शाम सात बजे रेडिसन होटल के पीछे पार्क में अपने दोस्त के साथ खेलने के लिए गया था। करीब नौ बजे तक हिमांशु के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई।
उन्होंने हिमांशु को आसपास तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसी बीच परिजन पार्क पहुंचे तो वहां पर हिमांशु बेहोशी की अवस्था में पड़ा मिला। आनन-फानन में परिजन हिमांशु को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से परिजन में कोहराम मच गया।
हिमांशु से रंजिश रखता था आरोपी
छात्र हिमांशु की हत्या मामले में पुलिस ने नाबालिग दोस्त को हिरासत में लिया है। चर्चा है कि छात्र का दोस्त उससे वैमनस्य मानता था। इसी के चलते दोस्त ने पीट-पीट कर छात्र की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
कौशांबी के थाना प्रभारी सचिन मलिक ने कहा, ‘पार्क में खेलने गए हिमांशु की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम वारदात के खुलासे के लिए सबूत जुटा रही हैं।’
बुरी तरह पीटने के बाद पार्क में फेंका
छात्र की हत्या के बाद शव पार्क में करीब दो घंटे तक पड़ा रहा। परिजन के मौके पर पहुंचने पर हत्या का पता चला। पुलिस के मुताबिक छात्र के चेहरे से लेकर हाथ पैर में चोट लगी हुई थी। प्राथमिक जांच में छात्र को कई लोगों द्वारा चोट पहुंचाया जाना सामने आया है। उसको काफी देर तक बैट या फिर डंडे आदि से पीटा गया। उसके हाथ पैर का टूटना भी सामने आया है। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से छात्र की मौत हो गई।