आमतौर पर ज्यादातर लोग बाहर जाते हुए मेकअप तो कर लेते हैं लेकिन सनस्क्रीन लगाना भूल जाते हैं। सनस्क्रीन न लगाने से आपकी स्क्रीन निखार खोने लगती है। साथ ही धूप लगने से आपकी स्किन टैन भी हो जाती है। ऐसे में आपको घर में और बाहर दोनों जगहों पर सनस्क्रीन जरूर लगानी चाहिए। आइए, जानते हैं सनस्क्रीन घर पर कैसे बनाएं। हम आपको सनस्क्रीन बनाने के दो तरीके बता रहे हैं। इन सनस्क्रीन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ऑयली स्किन वाले भी इसे लगा सकते हैं। इसे लगाने से ज्यादा पसीने भी नहीं आएंगे।
कैसे बनाएं सनस्क्रीन
होममेड सनस्क्रीन बनाने के लिए सबसे पहले आपको कोई भी मॉश्चराइजर क्रीम लेनी है। आप कोई भी क्रीम दो चम्मच ले सकते हैं, जो भी आपके फेस पर सूट करती हो। इसके बाद इसमें एक चम्मच केलामाइन पाउडर मिला लें। अब इसमें एक विटामिन-ई कैप्सूल डाल दें। तीनों चीजों को अच्छी तरह मिला दें। आपकी होममेड सनस्क्रीन तैयार है। आपको इसे बनाते हुए एक बात का ख्याल रखना है कि इसमें एक बूंद भी पानी न जाने पाए, वरना आप ज्यादा दिनों तक इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
सनस्क्रीन बनाने का दूसरा तरीका
एक कप में दो चम्मच बादाम का तेल, एक चम्मच शिया बटर, एक चम्मच कोकोआ बटर, विटामिन ई 1 कैप्सूल, जिंक ऑक्साइड आधा चम्मच लें। आपके पास अगर जिंक ऑक्साइड नहीं है, तो आप केलामाइन पाउडर भी ले सकते हैं। आप ऑनलाइन स्टोर पर आसानी से केलामाइन पाउडर मिल जाएगा। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर रख लें। आपकी सनस्क्रीन तैयार हो जाएगी।
कैसे लगाएं सनस्क्रीन
आप अगर घर से बाहर जा रहे हैं, तो आपको बाहर निकलने के 20 मिनट पहले सनस्क्रीन लगानी चाहिए क्योंकि इसे एक्टिवेट होने में भी वक्त लगता है।