गाजियाबाद के मोदीनगर में स्कूल बस की लापरवाही से हुई कक्षा चार के छात्र की मौत के बाद गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं महिलाओं ने प्रधानाचार्य पर चप्पल फेंकी और शिक्षकों के साथ भी मारपीट की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभिभावकों को आश्वासन दिलाया और हंगामा शांत करवाया।
एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि मृतक छात्र की मां नेहा शर्मा की तहरीर पर मोदी इंड्रस्टी के चैयरमेन उमेश मोदी, प्रधानाचार्य नेत्रपाल सिंह ,चालक ओमबीर सिंह व दयावती मोदी पब्लिक स्कूल मोदीनगर मैनेजमेंट के खिलाफ धारा 302 ,120 बी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। वहीं, स्कूल बस को कब्जे में लेकर उसे सीज कर दी गई है। बस की फोरनसिंग जांच कराई जाएगी, ताकि हादसे कैसे हुआ इसका पता चल सके। प्रधानाचार्य व चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
आपको बता दें कि बुधवार सुबह कक्षा चार का छात्र अनुराग भारद्वाज स्कूल बस में बैठकर स्कूल जा रहा था। बस जब मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर पहुंची तो अचानक अनुराग को उल्टी लगनी शुरू हो गई और वह खिड़की से मुंह बाहर निकालकर उल्टी करने लगा। इसी बीच चालक ने मोदीपुर पुलिस चौकी के सामने से स्कूल की ओर जाने वाले मार्ग की बस मोड़ दी। जैसे ही बस मोड़ी तो अनुराग का सिर गेट की दीवार से जा लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।