नौजवानों के घूमने-फिरने के शौक ने एक नाबालिग को इन दिनों वाहन चोर बना दिया है। यह नाबालिग दो साल पहले वाहन चोरी में जेल गया था और छूटते ही उसने डेढ़ महीने के भीतर फिर दो नाबालिग साथियों के साथ सात दो पहिया स्कूटर चुराकर अपना शौक पूरा किया। शौक-शौक में वाहन चोरी करने वाले नाबालिग को दूसरी बार बैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कहते हैं कि अपने शौक पूरा करने के लिए घर की परिस्थितियां लायक नहीं होती हैं तो लोग अपराध का रास्ता चुनते हैं और यही एक नाबालिग के साथ हुआ। उसे दो पहिया वाहनों से घूमने का शौक था और दो पहिया वाहन में भी उसे केवल एक्टिवा चलाने का शौक था। मगर एक्टिवा वह कहां से लाता तो उसने दो साल पहले शौक पूरा करने के लिए गाड़ी चुराई और उससे घूमने-फिरने लगा। पेट्रोल के खर्च से बचने के लिए वह एक्टिवा के पेट्रोल पर ही डिपेंड रहता था और जब तक चुराई गई एक्टिवा का पेट्रोल उसका साथ देता तब तक वह गाड़ी को अपने पास रखता था। जहां पेट्रोल खत्म होता तो वह छोड़ देता था।
फरवरी में जेल से रिहा होते ही फिर एक्टिवा चोरी की
बताया जाता है कि नाबालिग 2020 में जेल जाने के बाद फरवरी 2022 में ही रिहा हुआ था और उसने रिहा होते ही दो अन्य नाबालिग साथियों का साथ लेकर वाहन चोरी करना शुरू कर दिया। डेढ़ महीने के भीतर उसने फिर सात एक्टिवा दो पहिया चुराकर घूमना फिरना शुरू कर दिया। मगर इस बार वह बैरागढ़ पुलिस के हाथ उस समय चढ़ा जब वाहन चैकिंग में वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। इसमें वह गिर गया और पुलिस ने उसे उसके एक साथी के साथ धरदबोचा। पुलिस ने उसके तीसरे नाबालिग साथी को भी बाद में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात एक्टिवा मिली।