मध्य प्रदेश के खंडवा में तड़के सात दुकानों में आग लग गई। शहर के सबसे संवेदनशील क्षेत्र जलेबी चौक के पास यह घटना हुई है। आग की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और फायर फाइटर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता सात दुकानें पूरी तरह खाक हो गईं। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि यह आग किसी ने षडयंत्र पूर्वक लगाई है। हालांकि, अभी तक आग किन कारणों से लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
खंडवा में तड़के अतिसंवेदनशील क्षेत्र जलेबी चौक के पास महादेव गढ़ मंदिर के पास सात दुकानें बुरी तरह जल गईं। दुकानों में आग लगने की सूचना पाकर दुकानदार और पुलिसकर्मी सहित फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आग पर काबू पाने की मशक्कत करने लगे। बताया जा रहा है कि आग 3 से 3:30 बजे के लगभग लगी।
जिन दुकानदारों की दुकान जली है उन्होंने आरोप लगाया कि दुकानें जानबूझकर कर जलाई गई हैं। दुकानदारों का कहना था कि आस-पास रखें ट्रक के टायरों पर ऑयल पड़ा हुआ है। दुकानों के पास से केरोसिन ओर पेट्रोल की बू आ रही है। जिससे यह अंदेशा होता है कि किसी ने षडयंत्र पूर्वक आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व खंडवा की शांति को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
सात दुकानें जिनमे में आग लगी है उनमें अधिकतर दुकानें मोटर गैरेज की दुकाने हैं। जिनमें कमानी रिपेयरिंग , बैरिंग रिपेयरिंग , टायर रिपेयरिंग आदि का कार्य होता है। इनमें से एक दुकान ट्रेलिंग शॉप की भी है। मौके पर पहुंचे सीएसपी ललित गठरे ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि, कुछ दुकानों में आग लगी है।
तुरंत पुलिस और फायर फाइटर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। सात दुकानों में आग लगी है। इन दुकानों में आग क्यों लगी या किसने लगाई इसका भी आंकलन किया जा रहा है। सीएसपी ललित गठरे ने बताया कि फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।