बांग्लादेश क्रिकेट से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। बांग्लादेश टीम के पूर्व क्रिकेटर मुशर्रफ हुसैन रुबेल का निधन हो गया है। महज 40 साल की उम्र में हुसैन रुबेल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वे काफी समय से कैंसर से लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन जिंदगी की जंग हार गए। मंगलवार 20 अप्रैल को उनका निधन यूनाइटेड हॉस्पिटल में हो गया। इसकी जानकारी उनके परिवार वालों ने दी है।
बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक देश के लिए 5 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले मुशर्रफ हुसैन रुबेल के पारिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कैंसर से जूझ रहे क्रिकेटर मुशर्रफ हुसैन रुबेल का आज निधन हो गया। क्रिकेटर का आज दोपहर यूनाइटेड अस्पताल में निधन हो गया। बाएं हाथ के स्पिनर रुबेल को मार्च 2019 में ब्रेन ट्यूमर का पता चला था। हालांकि, रुबेल पिछले साल जनवरी में अपने ट्यूमर के फिर से उभरने से पहले इलाज के माध्यम से ठीक हो गए थे।
2008 में मुशर्रफ हुसैन रुबेल ने बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। 2016 तक मुशर्रफ हुसैन रुबेल ने देश के लिए सिर्फ 5 वनडे मैच खेले थे। गेंदबाज के रूप में उनको टीम में मौका मिला था और वे 5 मैचों में 4 विकेट चटका सके थे। इनमें से तीन विकेट उन्होंने एक ही मैच में लिए थे।