पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स के लिए गुड न्यूज है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल में पाकिस्तान दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली और इस सफल दौरे के बाद आने वाले 12 महीनों में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें भी पाकिस्तान दौरे पर जाएंगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आने वाले 12 महीने का पाकिस्तान की मेंस और वुमेंस टीम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके हिसाब से सितंबर अक्टूबर में इंग्लैंड टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी और इस दौरान सात टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे, वहीं टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद नवंबर-दिसंबर में इंग्लैंड टीम फिर से पाकिस्तान जाएगी और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
वहीं न्यूजीलैंड की टीम दिसंबर-जनवरी में पाकिस्तान दौरे पर दो टेस्ट और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलेगी। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड की टीम अगले साल अप्रैल-मई में फिर से पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी और इस दौरान पांच वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी, लेकिन सीरीज शुरू होने से कुछ देर पहले ही सिक्योरिटी का हवाला देकर वापस लौट गई थी। इसके बाद इंग्लैंड टीम को पाकिस्तान दौरे पर जाना था, उसने भी अपना दौरा रद्द कर दिया था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस साल 24 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान दौरे पर गई थी। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम के सामने बाबर आजम एंड कंपनी फीकी नजर आई थी और ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली थी। पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती वहीं इकलौता टी20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था।
देखें आने वाले 12 महीनों में पाकिस्तान मेंस और वुमेंस टीम का पूरा शेड्यूल-
पाकिस्तान टीम इस दौरान जुलाई-अगस्त में श्रीलंका दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट और तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की बात करें तो वह अगले 12 महीनों में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेती नजर आएगी।