पाकिस्तान सेना ने कहा है कि अमेरिका ने कभी भी पाकिस्तान में मिलिट्री बेस की मांग नहीं की है। मीडिया से बातचीत करते हुए इंटर सर्विसेज पव्लिक रिलेशंस के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा है कि अगर अमेरिका ने सैन्य ठिकाने मांगे भी होते तो पाकिस्तान सेना उन्हें मुहैया नहीं कराती।
नवंबर में रिटायर होंगे बाजवा
बाबर इफ्तिखार ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा नवंबर में अपना कार्यकाल पूरा होने पर रिटायर होंगे। उन्होंने बताया है कि वह न तो विस्तार मांग रहे हैं और न ही विस्तार को स्वीकार करेंगे। जनरल बाजवा 29 नवंबर 2022 को रिटायर हो रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि लोकतंत्र पाकिस्तान का भविष्य है और देश में कोई मार्शल लॉ नहीं होगा।
पाकिस्तान सेना ने इमरान खान के तीन दावों को झूठा बताया है।
1- जिस चिट्ठी को लेकर इमरान खान ने इतना बवाल बचाया सेना ने साफ कहा है कि उस चिट्ठी में कहीं कोई ‘षड्यंत्र’ नहीं।
2- इमरान खान से सेना से मदद मांगी तो सेना ने उन्हें तीन विकल्प दिए, सेना ने इसे भी झूठा बताया है।
3- सेना ने बताया कि अमेरिका ने कभी भी किसी भी स्तर पर सैन्य ठिकानों के लिए नहीं कहा जैसा कि इमरान खान दावा करते रहे हैं।