नई फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) मिड-साइज सेडान आखिरकार लॉन्च होने जा रही है। यह 9 जून, 2022 को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। नए मॉडल का प्रोडेक्शन औरंगाबाद, महाराष्ट्र में स्थित फैक्ट्री में पहले ही शुरू हो चुका है।
ग्राहक इस नए मॉडल को ऑनलाइन या डीलरशिप पर प्री-बुक कर सकते हैं। नई वर्टस MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। लॉन्च होने पर, यह होंडा सिटी, हुंडई वेरना, मारुति सुजुकी सियाज और स्कोडा स्लाविया को टक्कर देगी। इसकी कीमत 10.5 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।
इंजन
फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। इसमें एक 1.5-लीटर TSI EVO इंजन जिसमें ACT मिलेगा और एक 1.0-लीटर TSI इंजन है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीएसजी शामिल हैं। परफॉर्मेंस लाइन वैरिएंट 150 PS का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। जबकि डायनेमिक लाइन वैरिएंट 115 PS का पावर और 178 Nm का टार्क जेनरेट करेगा। नई फॉक्सवैगन वर्टस सेडान वेंटो सेडान को रिप्लेस करेगी जिसे हाल ही में बाजार से बंद कर दिया गया है।
फीचर्स
Volkswagen Virtus एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एक वायरलेस चार्जर और एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स जैसे फीचर्स के साथ एक परफेक्ट सेडान होगी।