मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास इलाके में पटाखे के एक गोदाम में भीषण आग लग गयी। इसके बाद यहां पर जोरदार धमाका हुआ। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब एक दर्जन लोग घायल हैं। सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
काम करते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार पप्पू मंसूरी और बबलू मंसूरी ने घर में पटाखे का गोदाम बना रखा है। इसमें पटाखे बनाने के सामाना के साथ-साथ भारी मात्रा में पटाखे भी रखे थे। गोदाम में सभी मजदूर काम में लगे हुए थे, तभी अचानक पटाखों में विस्फोट हो गया। इसकी चपेट में एक दर्जन से ज्यादा मजदूर आ गए। घटना में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन लोग घायल हो गये।
लाइसेंस की चल रही जांच
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने की वजह नहीं पता चल सकी है। बदरवास थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग झुलसे हैं। वहीं दो लोगों की मौत हो गई। आतिशबाजी बनाने के लाइसेंस के बारे में अभी जांच की जा रही है।