नई होंडा सिटी ई: एचईवी हाइब्रिड 14 अप्रैल, 2022 को भारत में पेश की जाएगी। होंडा डीलर्स ने पहले ही इस गाड़ी के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये होने की उम्मीद है। यह नया मॉडल 2 ट्रिम्स- V और ZX में पेश किया जाएगा। टॉप-स्पेक ZX ट्रिम होंडा सेंसिंग सेफ्टी टेक्नोलॉजी ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) के साथ आएगा।
सेडान में इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटो हाई बीम असिस्ट और फ्रंट कोलिजन वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
नए सिटी हाइब्रिड में 3 ड्राइविंग मोड प्योर इलेक्ट्रिक मोड, पेट्रोल-ओनली मोड और हाइब्रिड मोड होंगे। नई होंडा सिटी हाइब्रिड से एआरएआई सर्टिफाइड की माइलेज 30kmpl के आसपास होने की उम्मीद है।
इसके अलावा कंपनी होंडा स्पोर्टियर आरएस वर्जन को ऐड-ऑन पैकेज के रूप में भी पेश कर सकती है। इसमें ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल, ओआरवीएम, रियर स्पॉइलर और केबिन के अंदर लाल हाइलाइट जैसे स्पोर्टियर दिए जाने की उम्मीद है।