विराट कोहली के ऊपर अब न तो भारतीय टीम के कप्तान पद की जिम्मेदारी है और न अब वे आईपीएल में किसी टीम के कप्तान हैं तो फिर उनको रंग में लौटने में क्यों देरी हो रही है। आईपीएल 2021 भी उनके लिए फीका साबित हुआ था, जबकि आईपीएल 2022 में भी वे रंग में नजर नहीं आ रहे हैं। इससे उनके फैंस का दिल टूट गया है। विराटियन्स चाहते हैं कि विराट कोहली बड़ी-बड़ी पारियां खेलें, लेकिन जैसा इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके साथ हो रहा है, वैसा ही कुछ आईपीएल में भी होता चला आ रहा है।
आईपीएल 2022 की ही बात करें तो विराट कोहली ने 5 पारियों में सिर्फ 107 रन बनाए हैं, जिसमें दो पारियों में वे 40 से ज्यादा रन बनाने में सफल हुए हैं। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बाकी तीन पारियों में उनके रन कितने होंगे। यहां तक कि अभी एक भी अर्धशतक उनके बल्ले से नहीं निकला है। पिछली 10 पारियों में उनके बल्ले से सर्वाधिक रन 48 निकले हैं, जबकि वे आईपीएल 2021 में भी सिर्फ 3 अर्धशतक जड़ पाए थे। इससे साबित होता है कि विराट कोहली आईपीएल में भी रंग में नजर नहीं आ रहे हैं।
आरसीबी की कप्तानी पिछले साल छोड़ चुके विराट कोहली अब फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में खेल रहे हैं। आरसीबी पांच में से तीन मुकाबले जीत चुकी है, जबकि दो मैच हार चुकी है। ऐसे में अगर आरसीबी को इस बार खिताबी रेस में बने रहना है तो फिर विराट कोहली को बड़ी-बड़ी पारियां खेलनी होंगी। हालांकि, उनको कप्तान फाफ डुप्लेसी के अलावा ग्लेन मैक्सवेल से भी उम्मीद करनी होगी कि वे रन बनाएं, लेकिन यहां चिंता की बात विराट कोहली को लेकर है कि वे बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं।
आईपीएल 2021 में विराट कोहली ने 405 रन जरूर बनाए थे, लेकिन सिर्फ 3 अर्धशतक ही वे 15 पारियों में जड़ सके थे। 29 के करीब का उनका औसत था, जबकि स्ट्राइकरेट 120 से कम का था। इस साल अब तक औसत नीचे रहा है, लेकिन स्ट्राइकरेट में थोड़ा इजाफा हुआ है। इसके अलावा वे बाउंड्री भी निकाल नहीं पा रहे हैं। उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के अभी तक इस सीजन में जड़े हैं। 2022 में भी उनकी लगभग ऐसी ही हालत आईपील में दिखी थी। उस दौरान भी वे 3 अर्धशतक जड़ पाए थे।