आगरा के सिकंदरा के रुनकता क्षेत्र में एक जिम संचालक पर छात्रा को गायब करने का आरोप लगा है। आरोपित के दूसरे समुदाय का होने के चलते क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आधी रात को सिकंदरा थाने पर जुट गए। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने और जल्द से जल्द आरोपित की गिरफ्तारी के वादे के बाद ही वे शांत हुए। उन्होंने पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस ने रात में ही दबिश देना शुरू कर दिया।
मामला रुनकता क्षेत्र का है। यहां रहने वाला साजिद जिम संचालक है। वह सोमवार दोपहर तीन बजे रुनकता इलाके की रहने वाली छात्रा को अपने साथ लेकर चला गया। छात्रा देर शाम तक नहीं घर नहीं आई तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान उन्हें आरोपित साजिद के उसे साथ लेकर जाने का पता चला। घरवाले आरोपित के खिलाफ शिकायत करने रुनकता चौकी पहुंचे। मामला दो समुदायों का होने के चलते तनाव की स्थिति पैदा हो गई। घटना की जानकारी होने पर हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष रौनक ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य बंटी सिकरवार, बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख दीपेश जैन, टीटू जैन, हरी ठाकुर, बृजेश भदौरिया, सचिन भदौरिया आदि भी पहुंच गए।
छात्रा के घरवालों के साथ बड़ी संख्या में लोग सोमवार की आधी रात तक थाने पर जुटे रहे। पुलिस ने आरोपित जिम संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। छात्रा के परिजनों को उसकी शीघ्र बरामदगी का आश्वासन दिया। इंस्पेक्टर सिकंदरा बलवान सिंह ने बताया कि छात्रा की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
सीसीटीवी फुटेज में ले जाते दिखा
आरोपित जिम संचालक युवती को ले लाते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है। वह छात्रा को कार में लेकर गया है। घरवाले और हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने इसके सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा दिए हैं।