आइसलैंड क्रिकेट के ट्विटर पर पेज पर एक सीरीज चल रही है, जिसमें अलग-अलग देशों की ऑल-टाइम बेस्ट टेस्ट XI टीम चुनी जा रही है। इसी सीरीज में उन्होंने भारत की भी सर्वकालिक श्रेष्ठ (बेस्ट एवर) टेस्ट टीम चुनी है। इस लिस्ट में जो नाम हैं, उनको देखकर फैन्स को काफी हैरानी हो रही है। दरअसल इन 11 खिलाड़ियों की लिस्ट में टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली को जगह नहीं मिली है और उन्हें 12th मैन के तौर पर शामिल किया गया है। वहीं धोनी को XI खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।
इस लिस्ट में सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग को पारी के आगाज का जिम्मा दिया गया है, जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए राहुल द्रविड़ को चुना गया है। टीम का कप्तान भी द्रविड़ को ही बनाया गया है। फिर नंबर चार के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को चुना गया है और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी का जिम्मा दिया गया है विजय हजारे को। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर एमएस धोनी टीम का हिस्सा हैं, तो वहीं ऑलराउंडर के तौर पर कपिल देव और आर अश्विन को इसमें जगह मिली है।
मांजरेकर का अटपटा बयान, लगा था विराट की तरह रोहित भी छोड़ेंगे कप्तानी
स्पिनर के तौर पर अनिल कुंबले हैं और तेज गेंदबाजों के तौर पर जवागल श्रीनाथ और जसप्रीत बुमराह इसका हिस्सा हैं। 12वें खिलाड़ी विराट, 13वें खिलाड़ी चंद्रशेखर, 14वें खिलाड़ी रविंद्र जडेजा, 15वें खिलाड़ी जहीर खान, 16वें खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण और 17वें खिलाड़ी के तौर पर हरभजन सिंह का नाम दिया गया है। फैन्स इस लिस्ट को देखकर भड़क गए हैं। आइसलैंड क्रिकेट ट्विटर पेज को फैन्स ने जमकर खरी-खोटी भी सुनाई है। विराट को XI खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं करना फैन्स को बिल्कुल पच नहीं रहा है।