भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर उदयपुर शाखा ने बुधवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ब्यूरो की टीम ने नेशनल हाइवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कार्पोरेशन पाली के एक्सईएन यज्ञदत विदुवा को 13 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत की यह रकम नेशनल हाइवे-8 ब्यावर से गोमती के बीच कार्यों को निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में ली।एसीबी की टीम ने जब एक्सईएन को पाली में रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ा तो उसने छीना झपटी और भागने की कोशिश की। एसीबी टीम ने पूरी तरह घेराबंदी करके एक्सईएन को पकड़ लिया।
कंपनी को दी काम में बाधा डालने की धमकी
आरोपी एक्सईएन 16 गणेश नगर, रिद्धि सिद्धि गोपालपुरा बाइपास जयपुर का रहने वाला है। एसीबी की टीम अभी उनके ऑफिस और घर की तलाशी ले रही है। भ्रष्टाचार से संबंधित अन्य दस्तावेज मिलने की उम्मीद है। ACB DG भगवानलाल सोनी ने बताया कि एसीबी की उदयपुर इकाई को निर्माण करने वाली कंपनी की ओर से शिकायत दी गई थी कि एक्सईएन यज्ञदत विदुवा द्वारा 13 लाख रुपए की डिमांड कर परेशान कर रहा है और काम में बाधा पैदा करने की धमकी दे रहा है। नेशनल हाइवे नंबर आठ पर ब्यावर-गोमती सैक्शन में पैकेज 2 के तहत 188 करोड़ 44 लाख रुपए की कार्य किए जाने हैं। रिश्वत की राशि नहीं देने पर काम में बाधाएं पैदा की जा रही है और 75 लाख रुपए हैंड रिसिप्ट रिलीज नहीं कर रहा है। आरोपी इससे पहले एप्पल कंपनी का लैपटॉप (मैकबुक) रिश्वत के रूप ले चुका है।
एसीबी की ठिकानों पर तलाश जारी
शिकायत के आधार पर उदयपुर के उपमहानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल एवं पुलिस अधीक्षक राजीव पचार के निर्देशन पर उप अधीक्षक हेरम्ब जोशी के नेतृत्व में सीआई हरीशचंद्र सिंह की टीम ने शिकायत का सप्यापन करवाया। सत्यापन के बाद पाली में एक्सईएन यज्ञदत्त को 13 लाख रुपए नकद रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।