बीते 3 फरवरी को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। घटना के 58 दिन बाद दाखिल चार्जशीट में तीन आरोपियों के खिलाफ 60 गवाह बनाए गए हैं। जबकि 398 पेज की चार्जशीट है। इसे सीजेएम कोर्ट में दाखिल किया गया है।
गौरतलब है कि 3 फरवरी को असदुद्दीन ओवैसी मेरठ के किठौर में चुनावी प्रचार करने के बाद देर शाम काफिले के साथ कार में सवार होकर दिल्ली के लिए लौट रहे थे। ओवैसी के साथ कार में पार्टी के कुछ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। जैसे ही उनका काफिला पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचा तो हथियारों से लैस दो हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने नोएडा के सचिन और सहारनपुर निवासी शुभम को गिरफ्तार किया था।
हमलावरों ने मेरठ के मुंडाली क्षेत्र अलीम से पिस्टल और कारतूस खरीदे थे। 11 फरवरी को पुलिस ने अलीम को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पिलखुवा कोतवाली प्रभारी अभिनव पुंडीर ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ 398 पन्नों की चार्जशीट तैयार की गई। जिसमें 60 गवाह मौजूद हैं। टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज सहित अन्य साक्ष्यों को भी शामिल किया गया है। ये चार्जशीट सीजेएम कोर्ट में दाखिल की गई है।