कानपुर में कराचीखाना स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में एक और लॉकर से 22 लाख के जेवरात गायब हो गए। अब तक 11 लॉकरों से चार करोड़ रुपये से ज्यादा के गहने पार किए जा चुके हैं। पीड़िता मंगलवार को बैंक पहुंची और लॉकर खोला तो उसमें कुछ नहीं था। मामले की फीलखाना थाने में तहरीर दी गई है।
रतनलाल नगर निवासी अमिता गुप्ता ने सैलून की फ्रेंचाइजी ले रखी है। एक सैलून यहीं तो दूसरा लखनऊ में है। बैंक से फोन आने के बाद मंगलवार को वह लॉकर नंबर 863 चेक करने पहुंचीं। लॉकर खोला तो होश उड़ गए। उसमें रखे जेवरात और 500 डॉलर गायब थे। उन्होंने बैंक में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया मगर किसी ने सुनी तक नहीं। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच की।
जीवनभर की पूंजी चली गई
अमिता ने बताया कि लॉकर में डायमंड सेट, सोने की चेन, झुमके, बालियां आदि जेवरात मौजूद थे। उनके मुताबिक यह उनकी जीवनभर की पूंजी थी। अब उनके पास कुछ नहीं बचा।
डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने बताया कि लॉकर चोरी की एक और शिकायत मिली है। जो एफआईआर दर्ज हैं उन्हीं में इन सभी को शाामिल किया जाएगा। आरोपितों की रिमांड के लिए अर्जी डाली गई है। उन्हें बाहर लाने के बाद रिकवरी का प्रयास किया जाएगा।