गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाईट्स सोसाइटी के फ्लैट में सोमवार शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से फ्लैट में उठे धुएं के गुबार से महिला व उसकी दो बेटियां अचेत हो गईं। अस्पताल ले जाने पर दो वर्षीय बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मां व चार वर्षीय बेटी की हालत गंभीर बनी हुआ है।
रिवर हाईट्स सोसाइटी के थ्री-बी प्रथम तल के फ्लैट संख्या 114 में ललित वर्मा पेशे से अधिवक्ता हैं। वह पत्नी श्वेता वर्मा, दो बेटियों दिव्यांशी (4) तथा भूमि (2) के साथ फ्लैट में रहते हैं। सोमवार को वह अपने काम पर गए हुए थे, जबकि पत्नी व बेटियां फ्लैट पर थे। शाम के वक्त मां-बेटियां बेड पर सो रही थीं। शाम करीब साढ़े पांच बजे दूसरी मंजिल पर रहने वाले अरूण शर्मा ने ललित वर्मा के फ्लैट से धुआं निकलता देख आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुबोध त्यागी को फोन किया। सुबोध त्यागी मेंटिनेंस के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। बालकनी की तरफ सीढ़ी लगाकर कटर से लोहे का दरवाजा काटा तो अंदर धुएं का गुबार था। जैसे-तैसे लोगों ने श्वेता वर्मा और उनकी दोनों बेटियों को सीढ़ी से नीचे उतारकर संजयनगर सेक्टर-23 स्थित संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने के कारण तीनों को नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो वर्षीय भूमि को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि श्वेता और दिव्यांशी की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
गीजर या एलईडी में आग से हादसे का अंदेशा
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दमकल की टीम पहुंचने से पहले ही आग बुझ चुकी थी। धुएं से दम घुटकर बच्ची की मौत हुई है। फ्लैट में गैज गीजर के पाइप और एलईडी जले मिले। अंदेशा है कि गीजर से आग लगी है या एलईडी में शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ है। नंदग्राम एसएचओ अमित कुमार का कहना है कि मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।