आईपीएल मैच में सट्टा खिलवाने वाले सट्टा किंग और उसके साथी को उरई पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से सट्टे के 22 लाख रुपये के अलावा कई एटीएम कार्ड, मोबाइल और सेटअप बॉक्स और टीवी बरामद की गई। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
उरई में सट्टे का खेल आईपीएल के साथ ही शुरू हो गया था, एक दिन पहले भी उरई में नौ सटोरिए पकड़े गे थे। इसके बाद एसपी रवि कुमार ने सर्विलांस और एसओजी टीम के साथ कालपी कोतवाली पुलिस को सक्रिय किया। तीनों टीमों ने मिलकर कालपी कोतवाली क्षेत्र के रावगंज स्टेशन रोड स्थित संस्कृत महावद्यिालय के सामने गली में एक मकान में छापा मारा। यहां पुलिस टीमों को बड़ी सफलता मिली।
सट्टा किंग कौशिक शुक्ला और उसका साथी श्याम सुंदर यहां सट्टा खिलवाते रंगे हाथ पकड़े गए। मौके पर इनके पास से 21.99 लाख रुपये के साथ तीन मोबाइल, नौ एटीएम कार्ड के अलावा सट्टे के हिसाब-किताब से संबंधित पांच रजिस्टर व अन्य सामान बराद हुआ। एसपी के अनुसार एक युवक बिट्टू उर्फ सचिन दीक्षित मौके से फरार हो गया। एसपी ने बताया कि पकड़े गए युवक कई दिनों से सट्टा खिलवा रहे थे।
पहले भी जा चुका जेल
सट्टा किंग कौशिक शुक्ला सट्टे के कारोबार में एक बार पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ज्यादा रुपए कमाने का लालच देकर ये लोगों को अपने जाल में फंसाकर सट्टे में रुपये लगवाते थे।