बिहार के जहानाबाद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर शुक्रवार को वाहन जांच के दौरान पुलिस को शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता मिली। पहाड़पुर मोड़ के समीप गिट्टी लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ी गयी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने में लाकर शराब की गिनती की, जिसमें गिट्टी लदे ट्रक के अंदर छिपा कर रखी गयी 400 कार्टून में 3539 लीटर शराब मिली। पुलिस ने चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद शराब करीब 75 लाख रुपये की बतायी जा रही है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक सोनवीर उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है। वहीं खलासी बालकिशन हरियाणा के सोनीपत का है। शराब झारखंड के डाल्टेनगंज से दलसिंहसराय ले जाई जा रही थी। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शराब के खिलाफ वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान औरंगाबाद की ओर से आ रही यूपी नंबर हाईवा को रुकवा कर जांच की गई और चालक से पूछताछ की गई, जिसमें चालक और खलासी द्वारा अलग-अलग बात बताई गई, जिसके बाद पुलिस ने गिट्टी लदे ट्रक की गंभीरता से जांच की।
शराब मिलने के बाद चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया। जब्त की गई शराब को थाने में लाकर गिनती की गई। बरामद शराब की कीमत बिहार में करीब 75 लाख रुपये से अधिक की है। फिलहाल चालक और खलासी से पूछताछ की जा रही है। शराब के मुख्य तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस तहकीकात कर रही है। पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं।