बक्सर जिले के नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव में शुक्रवार की शाम चार बजे के आसपास पटाखा बनाने के दौरान हुए विस्फोट में पिता की मौत हो गयी। जबकि, पुत्र गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जख्मी पुत्र का इलाज अज्ञात जगह पर चल रहा है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत पटाखा कारोबारी का नाम प्रेमचंद गोंड़ बताया गया है, जिसकी उम्र करीब 55 वर्ष थी।
पुलिस के अनुसार, पुराना भोजपुर गांव के झोपड़ीनुमा घर के बाहर 55 वर्षीय प्रेमचंद गोंड़ पटाखा बना रहा था। इस दौरान पिता – पुत्र में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान की अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना शक्तिशाली हुआ कि में प्रेमचंद के चेहरे का बाया भाग उड़ गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।
वहीं प्रेमचंद का पुत्र सुनील गोंड़ का हाथ जख्मी हो गया। उसका इलाज अज्ञात जगह पर चल रहा है। पुलिस यह पता लगा रही है कि उसका इलाज कहां चल रहा है। घटना की सूचना पर एएसपी श्रीराज, सर्किल इंस्पेक्टर विमल दास और ओपी प्रभारी राजीव रंजन राय मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं।
एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि पटाखा का कारोबार वहां शादी – विवाह के मौसम में वे लोग करते हैं। पटाखा बनाने के दौरान ही विस्फोट होने से मौत होने की बात सामने आ रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।