किआ मोटर्स ने अपनी दो पॉपुलर गाड़ियों किआ सेल्टोस और किआ सोनेट फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। इनमें मल्टीपल फीचर्स अपडेट, नए कलर ऑप्शंस और नया वेरिएंट लाइनअप मिलेगा। इसके अलावा हायर वेरिएंट्स में मिलने वाले कुछ फीचर्स को अब लोअर वेरिएंट्स में जोड़ दिया गया है। जहां किआ सोनेट की कीमत अब 7.15 लाख रुपए से शुरू होती है वही किया सेल्टोस की नई शुरुआती कीमत 10.19 लाख रुपए हो गई है।
स्टैंडर्ड तौर पर 4 एयरबैग्स का फीचर
सेफ्टी के लिए किआ इंडिया ने अब नई सेल्टोस और सॉनेट में साइड एयरबैग शामिल किए हैं। अब इनके सभी लोअर वेरिएंट्स में 4 एयरबैग्स मिलेंगे। कंपनी ने सेल्टोस और सॉनेट के इन नए एडिशन्स को दो नए रंगों, ‘इंपीरियल ब्लू’ और ‘स्पार्कलिंग सिल्वर’ में भी पेश किया है। ये दोनों कारें अपने ग्राहकों को एडवांस कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए पूरी तरह से नए किआ कनेक्ट ऐप से लैस हैं। कंपनी ने किआ सेल्टोस में डीजल इंजन के साथ भारत की पहली इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) तकनीक भी पेश की है
नई सेल्टोस की खासियत
नई किआ सेल्टोस को 13 नए बदलावों के साथ अपडेट किया गया है। कंपनी ने किआ सेल्टोस HTK+ वेरिएंट में 1.5 डीजल इंजन के साथ भारत की पहली इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) तकनीक पेश की है। किआ इंडिया ने पहले से बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए नई सेल्टोस के सभी ऑटोमैटिक वेरिएंट में मल्टी-ड्राइव और ट्रैक्शन मोड के साथ पैडल शिफ्टर्स को भी शामिल किया है। इसमें साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), ब्रेक असिस्ट (बीए), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन टीपीएमएस) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी स्टैंडर्ड रूप में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, HTX+ वेरिएंट में कर्टेन एयरबैग्स भी हैं। साथ ही, इसमें डी-कट स्टीयरिंग व्हील, SUS स्कफ प्लेट और टेलगेट पर सेल्टोस लोगो डिज़ाइन में बदलाव किए गए हैं।
नई सॉनेट की खासियत
नई किआ सॉनेट को 9 नए बदलावों के साथ अपडेट किया गया है। सेफ्टी बेहतर बनाने के लिए नई सॉनेट साइड एयरबैग और हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम से लैस होगी। कंपनी IMT ट्रिम्स पर स्टैंडर्ड रूप में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), ब्रेक असिस्ट (बीए), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) जैसे प्रमुख सेफ्टी फीचर्स भी दे रही है। इसके अलावा, अब HTX+ वैरिएंट में कर्टेन एयरबैग्स पेश किए जाएंगे। नई किआ सॉनेट के ग्राहकों को एचटीएक्स वेरिएंट से ही एडवांस्ड 4.2 इंच सेमी कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। सेमी लेदरेट सीट अब एचटीई वेरिएंट से ही पेश की जाएगी। नई सेल्टोस की तरह, नई सॉनेट में भी कई डिजाइन बदलाव जैसे डी-कट स्टीयरिंग व्हील और टेलगेट पर सॉनेट लोगो देखने को मिलेगा।