भागलपुर में नाथनगर स्थित सीटीएस के पास झाड़ी में दो जगहों पर दो-दो बम मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है। स्वान दस्ते (डॉग स्कवायड) को भी जांच के लिए बुलाया गया है। जांच के बाद पता चलेगा कि ये जिंदा बम है या नहीं। अगर जिंदा बम हैं तो कितने शक्तिशाली हैं। 100 मीटर की दूरी पर दो जगहों पर बम मिलने के बाद आसपास के लोग भयभीत हैं। शुक्रवार की सुबह एक दुकानदार शौच करने के लिए गया तो झाड़ी में बम देखा। इसके बाद सूचना सीटीएस और पुलिस को दी गयी। इसके पूर्व भी नाथनगर में कई जगहों पर बम विस्फोट हो चुका है। बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो चुकी है।
बूढ़ानाथ मंदिर के पास मिला था बम
इससे पहले बूढ़ानाथ मंदिर के पास बम बरामद किया गया था। बम एक बैंक्वेट हॉल के पास मिला था। इसकी जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया था। नवरात्र के समय मंदिर के पास बम मिलने से प्रशासन भी सकते में आ गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर दिया था। बाद में छानबीन के लिए डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची थी।
नाथनगर इलाके में हुआ था बम धमाका
भागलपुर के नाथनगर स्थित नूरपुर में कुछ दिनों पहले एक बम धमाका हुआ था। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी थी। यह धमाका घनी आबादी वाले क्षेत्र से दूर हुआ था। कूड़े के ढेर में बम रखा हुआ था जिसमें धमाका हो गया था।