दिल्ली के छावला में बुधवार शाम छह वर्षीय बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बच्चे के पिता ने रोडरेज में उसकी हत्या करने का आरोप लगाया, जबकि पुलिस ने इसे दुर्घटना बताते हुए संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। साथ ही पुलिस ने गुरुवार शाम को एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने भी दुर्घटना की बात कबूली है।
पुलिस के अनुसार, डीटीसी में तैनात प्रेम प्रकाश छावला में रहते हैं। परिवार में पत्नी, बेटा मोहित और मोहित की पत्नी व बेटा दक्ष है। जबकि बेटा विद्युत की रोडरेज में मौत हो गई। प्रेम प्रकाश की पत्नी दिल्ली पुलिस और बेटा मोहित एफसीआई में कार्यरत है। मोहित की तैनाती पंजाब में है।
मोहित ने बताया कि उनके पिता प्रेमप्रकाश, दक्ष व विद्युत के साथ बुधवार शाम को पार्क गए थे। पार्क के पास विद्युत की क्रिकेट अकादमी है, तो वह वहां से अपनी अकादमी चला गया। देर शाम करीब 6.10 बजे प्रेमप्रकाश दोनों बच्चों को लेकर स्कूटी से घर के लिए निकले थे। मोहित के अनुसार, उनके पिता ने उन्हें बताया कि घर लौटते समय बाइक से जा रहे कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और बाइक से उतरकर किसी हथियार से उन पर हमला कर दिया।
इस हमले में प्रेमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए और बेसुध हो गए। इसके बाद आरोपियों ने विद्युत की भी पिटाई की। मोहित ने बताया कि बाइक सवारों के जाने के बाद लोगों ने उनके बेटों और पिता को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर विद्युत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रेमप्रकाश का उपचार किया जा रहा है। मोहित ने कहा कि बाइक सवारों की पिटाई से ही उनके बेटे विद्युत की मौत हुई।
बाइक-स्कूटी में टक्कर की बात कही
पुलिस ने दुर्घटना की धारा 279/337 और लापरवाही से मौत की धारा 304ए के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने 15 वर्ष के नाबालिग को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बताया है कि शनि मंदिर के पास उसकी बाइक पीछे से बुजुर्ग की स्कूटी से टकरा गई थी। इसमें वह और बाइक के पीछे बैठा उसका दोस्त जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। उन्हें जब होश आया तो वे मौके से फरार हो गए।
तीन घंटे पहले ही बेटे ने भेजा था फोटो
मृतक बच्चे विद्युत के पिता मोहित ने बताया कि वह पंजाब में तैनात हैं और अक्सर परिजनों से फोन पर बात करते हैं। उन्होंने बताया कि विद्युत ने तीन दिन पहले ही स्कूल जाना शुरू किया था। आज स्कूल से लौटने के बाद उसने अपना होमवर्क करते हुए मम्मी के फोन से फोटो खिंचवाया था और उन्हें भेजा था। फोटो भेजने के तीन घंटे बाद ही विद्युत की मम्मी ने फोन कर उसकी मौत की जानकारी दी।
द्वारका जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा, ‘छह अप्रैल की शाम को त्रिवेणी अस्पताल से दुर्घटना की सूचना मिली थी। बताया गया कि बच्चे की मौत हो गई है और एक शख्स घायल है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि घायल अपने पोतों के साथ घर जा रहा था तभी अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी। मामले में सात अप्रैल को 304ए की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी बाइक सवारों की तलाश की जा रही है।’